JobMaruGujarat, GPSC, UPSC, SSC, BANK EXAMS, STUDY MATERIALS, DOWNLOADS, TALATI, BIN SACHIVALAY, RESULT and many more

NICL Sahayak Bharti 2024, Apply for 500 Vacancies

NICL Sahayak Bharti 2024: नेशनल इंस्युरेन्स कंपनी लिमिटेड (NICL) भारत की सबसे पुरानी और अग्रणी जाहेर सत्र की जनरल इन्सुरन्स कंपनी, इसके द्वारा अर्जी फॉर्म के लिए लायक उमेदवार को इन्वाइट किया गया है इस भर्ती के लिए. 

NICL Sahayak Bharti 2024

NICL Sahayak Bharti 2024 : NICL सहायक नोटिफिकेशन 2024 pdf सहायक पद की 500 खाली जगहों पर भर्ती जाहिर की है. जिसमे युवाओ सनातक पास किया हो और बिमा कंपनी में नौकरी की शोध में है उसके लिए उत्तम तक है. और ऑनलाइन अर्जी फॉर्म दिनांक २४ अक्टूबर २०२४ से फॉर्म भरना शरू हो गया है. लायक उमेदवार से निवेदन है के जल्दी अपना आवेदन ऑनलाइन भरे.

NICL Sahayak Bharti 2024 Notification

NICL  द्वारा सहायक पोस्ट के लिए सत्तावर जाहेरात बहार निकली है. लायक युवाओ से निवेदन है के NICL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके भर्ती के लिए दी गई जाहेरात पढ़े. और अन्य जानकारी जैसे के वय मर्यादा, वेकेंसी, शैक्षणिक लायकात, पसंदगी प्रक्रिया, वेतन, और अर्जी फॉर्म और अन्य विविध जानकारी के लिए  NICL Assistant Recruitment 2024 पर क्लिक करे. डेली भर्ती की माहिती के लिए हमारी jobmarugujarat .net  की अवश्य मुलाकात ले.

इस वर्ष में Administrative Officer की खाली जगहों पर भर्ती बहार निकलने के बाद, अब NICL Sahayak Bharti 2024 पोस्ट के लिए 500 खाली जगहों पर भर्ती निकली है. NICL की सत्तावर वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. और पब्लिश की हुए सत्तावर नोटिफिकेशन को जाहिर करने में आया है. NICL सहायक भर्ती 2024 के लिए लायक और इच्छुक युवाओ को 24 ओक्टोबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन करना 

NICL Sahayak Bharti 2024 Highlight

NICL सहायक भर्ती 2024: नेशनल इन्सुरन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा सहायक पद के लिए कुल 500 खाली जगह पर भर्ती निकली है. ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख 24 ओक्टोबर 2024 से चालू हो चुकी है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर से आवेदन करना होगा. NICL सहायक भर्ती के लिए अर्जी प्रक्रिया और उसके सबंधित जानकारी के लिए निचे दी गई जानकारी पढ़े. 
  • संस्था का नाम  : नेशनल बिमा कंपनी लिमिटेड
  • पोस्ट नाम : सहायक  
  • कुल वेकेंसी  : 500
  • भर्ती लोकेशन  : ऑल इण्डिया 
  • अंतिम तारीख  : 11-11-2024
  • वेबसाइट  : https://nationalinsurance.nic.co.in/

NICL Sahayak Bharti 2024 Vacancy

नेशनल बिमा कंपनी लिमिटेड (NICL) द्वारा सहायक की पोस्ट के लिए कुल 500 जगह पर भर्ती निकली है. जिसकी 270 जगह जनरल केटेगरी के लिए और 113 OBC के लिए, 41 EWS के लिए, 43 SC के लिए और 33 ST केटेगरी के लिए वेकेंसी। सहायक की जगह स्टेट वाइज़ जाहिर करने में आई है जिसकी जानकारी निचे दी गई है.
  •  सहायक (Assistant)

कुल जगह:

  • 500

NICL Sahayak Bharti 2024 शैक्षणिक लायकात 

युवाओ के पास मान्य यूनिवर्सिटी से कोई भी कॉलेज से सनातक (ग्रेज्यूएट) पास होना अनिवार्य है. या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्य की हुए कोईभी समक्षक लायकात होनी जरुरी है. युवाओ के पास ०१-१०-२०२४  के दिन लायकात परीक्षा पास की हुए प्रमाणपत्र होने अनिवार्य है. 

NICL Sahayak Bharti 2024 वय मर्यादा 

NICL सहायक भर्ती २०२४ के लिए उमर मर्यादा कम से कम २१ साल और ज्यादा से ज्यादा ३० साल. वय मर्यादा की गिनती कटऑफ तारीख ०१ ओक्टोबर २०२४ है. वय में नियम मुजब छूटछाट दी गई है.

आवेदन फि :

  • जनरल / EWS और OBC : रु. 850/-
  • SC, ST, PWD, ESM : रु. 100/-
  • पेमेंट करने का तरीका  : ऑनलाइन 

पसंदगी प्रक्रिया :

- Phase 1 : लिखित परीक्षा 
- Phase 2 : लिखित परीक्षा 
- प्रादेशिक भाषा कसौटी 
- दस्तावेज चकासनी 
- मेडिकल टेस्ट 

NICL असिस्टेंट 2024 का आवेदन कैसे करे ?

NICL असिस्टेंट के लिए अर्जी फॉर्म भरना चालू हो गया है. युवाओ को यह जानकारी दे रहे है के यदि आपके पसे एक अच्छा इंटरनेट है और अर्जी फॉर्म के साथ आगे बढ़ने से पहले सभी जरूरी प्रमाणपत्र अपने पसे तैयार रखे. आवेदन करने के लिए निचे स्टेप दिए हुए है. 

१. सबसे पहले NICL की ऑफिसियल वेबसाइट www.nationalinsurance.nic.co.in पर जाए.

२. पहले रजिस्ट्रेशन करे: उसके बाद NICL असिस्टेंट 2024 भर्ती के लिए उसपर क्लिक करे फिर नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके बेजिक डिटेल्स भरे जैसे के नाम, ईमेल, मोबाईल नंबर डाले।

३. अर्जी फॉर्म भरे: अपने रजिस्ट्रेशन का उपयोग करके, पोर्टल पर लॉगिन करे और आवेदन में दी गई जानकारी भरे. प्रशनल जानकारी, शैक्षणिक माहिती, और अन्य विगत भरना है. 

४ . जरूरी दस्तावेज अपलोड करे और अपनी फोटो और सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जैसे के अन्य जरूरी डॉक्युमेंट स्केन करके अपलोड करे. 

५ . आवेदन फि का भुगतान करे: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या फिर UPI से ऑनलाइन भुगतान करे. 

६.  आवेदन सब्मिट करे: सभी जानकारी भरने के बाद, अपने अर्जी फॉर्म की पूरी डिटेल्स चेक करे, उसकेबाद कन्फर्म करे. और भविष्य के लिए उपयोगी हेतु फॉर्म की प्रिंट निकाले. 

Important Link  :



अंतिम तारीख : 11, नवेमबर 2024